राज्य आंदोलनकारियों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भाबर यूथ क्लब रावत टे्रडस की ओर से राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान राज्य आंदोलनकारी कारगिल शहीद ललित तिवारी के परिजनों को सम्मानित किया गया। साथ ही दुर्गापुरी क्षेत्र की 20 कीर्तन मंडलियों को पारितोषित भेंट किये गये।
मंगलवार को भाभर क्षेत्र में स्थित एक वैडिंग प्वाइंट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही दुर्गापुरी क्षेत्र की 20 कीर्तन मंडलियों को पारितोषित भेंट किया गया। मुख्य अतिथि पदमंद्र बिष्ट ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के निर्माण में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों व आंदोलनकारियों के बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस दौरान रावत टे्रडस ने समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री गौरव जोशी ने किया । इस मौके पर गिरिराज सिंह रावत, रेणुका गुंसाई, सुनील रावत, ललित अभिलाषा भारद्वाज, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, गौरव रावत, गौरव जोशी, पे्रम सिंह नेगी, सौरव नौटियाल, अजय उपस्थित थे।