आर्चरी चैंपियन अंकित चौधरी को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की ओर से कोटद्वार सिताबपुर निवासी आर्चरी चैंपियन अकित चौधरी को सम्मानित किया गया। इस दौरान काबीना मंत्री ने छात्रों व युवाओं से खेल के क्षेत्र में आगे आने की अपील की। कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करना चाहिए।
रविवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के आवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। काबीना मंत्री ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है, यह हमारे शरीरिक एवं मानसिक का विकास करता है। खेल ही हमारे शरीर को हस्ट-पुस्ट, गतिशील एवं स्फूर्ति प्रदान करने में सहायक होता है। कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करना चाहिए। कहा कि अब तक कई युवा खेल के क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। अभिभावकों को भी अपने बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करना होगा। आर्चरी चैंपियन अंकित चौधरी ने बताया कि 12 नवंबर को देहरादून में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था, जिसमें उनका चयन राष्ट्रीय स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस मौके पर वन एवं पर्यावरण मंत्री के जन संपर्क अधिकारी सीपी नैथानी, उजागर पुंडरी, इंद्रजीत आदि मौजूद रहे।
फोटो: 03
कैप्शन:
कोटद्वार में आर्चरी चैंपियन अंकित चौधरी को सम्मानित करते वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत