लोकतंत्र सेनानियों को किया सम्मानित
रुद्रपुर। आपातकाल की बरसी पर मंडी गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानी हरीश पंत एवं किशन लाल नारंग को सम्मानित किया गया। इस दौरान आरएसएस के विभाग प्रचारक नरेन्द्र ने कहा 1975 में आज के ही दिन कांग्रेस ने सत्ता के स्वार्थ और अहंकार में देश में आपातकाल लगा कर विश्व के सबसे लोकतंत्र की हत्या की थी। अनगिनत सत्याग्रहियों को रातों रात जेल की कोठरी में कैद कर प्रेस में ताले जड़ दिए गए थे। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राजनैतिक विरोधियों को जेल में डाल दिया। उन्होंने आरोप लगाया एक परिवार के विरोध में उठने वाले स्वरों को कुचलने के लिए थोपा गया आपातकाल आजाद भारत के इतिहास का एक काला अध्याय है। इस दौरान विभाग प्रचारक नरेन्द्र एवं विधायक राजेश शुक्ला ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लोकतंत्र सैनानी हरीश पंत एवं किशन लाल नारंग को सम्मानित किया। यहां कमलेंद्र सेमवाल, विवेक राय, दिनेश भाटिया, राकेश गुप्ता, अभिषेक सक्सेना रहे।