एनएसएस दिवस पर स्वयं सेवकों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर शहर के बीआर मॉडर्न स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालय परिसर व आस पास स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर स्कूल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
विद्यालय प्रेक्षागृह में आयोजित संगोष्ठी में प्रधानाचार्य डीपी ममगांई ने एनएसएस स्वयंसेवियो को राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना व उद्देश्यों को विस्तार से बताया। कहा कि एनएसएस की स्थापना लोगों में सामाजिक दायित्वों को लेकर जनजागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर कोविड-19 महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवक अंजलि, इशिता, तृप्ति, दिव्या, श्रेया, अंकुर, वैभव, अंकित व धन सिंह आदि को प्रधानाचार्य ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कहा कि कोविड महामारी के दौरान एनएसएस इकाई द्वारा ग्राम पंचायत जामला मे किए गए सराहनीय कार्यों के लिए ग्राम पंचायत जामला ने व प्रधानाचार्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गोपाल ममगांई, पूरन सिंह, वीरेंद्र सिंह, शशि भूषण, हरीश जोशी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रवेन्द्र सिंह पवांर ने किया।