उल्लेखनीय कार्य कर रहे लोगों का हुआ सम्मान

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि
श्रीनगर। रोटरी क्लब अलकनन्दा वैली का प्रथम अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रमेश बजाज ने क्लब को रोटरी इंटरनेशनल से प्राप्त रोटरी चार्टर प्रदान किया एवं सभी क्लब के चार्टर सदस्यों को रोटरी पिन पहनाई। पांच नए सदस्यों को भी रोटरी पिन पहनाकर रोटरी परिवार में शामिल किया गया। उन्होंने सभी रोटरीयंस को रोटरी के उद्देश्यों पर चलकर आगे काम करने को कहा। कार्यक्रम में पूर्व में क्लब द्वारा चलाए गए ऑनलाइन डाक्टर परामर्श कार्यक्रम में सहयोग के लिए प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविंद पुजारी, शल्य चिकित्सक डॉ. एमएन गैरोला, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अच्युत नारायण पाण्डेय, शल्य चिकित्सक डॉ. केपी सिंह, स्ञी रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजलि नौटियाल व मनोचिकित्सक डॉ. मोहित सैनी को रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 द्वारा क्लब के माध्यम से सम्मानित किया गया। वोकेशनल अवार्ड में पर्यावरण संरक्षण में योगदान केलिए उमाकांत घिल्डियाल व कोरोना काल में बेस हास्पिटल के पोस्टमार्टम रूम में अपनी सेवाएं देने वाले गणेश कुमार का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी ने क्लब के गठन की बधाई देते हुए जनसेवा के कार्य के लिए हर संभव सहयोग करने की बात कही। क्लब एडवाइजर वीके शर्मा व अस्सिटेंट गवर्नर पंकज पाडें ने रोटरी के सिंदान्तो व अनुभवों से क्लब का मार्गदर्शन किया। क्लब अध्यक्ष डॉ. एसडी जोशी ने क्लब की आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत से जानकारी दी। सचिव वेदव्रत शर्मा ने समाजहित में क्लब द्वारा किए गए कार्यों के बारे बताया। डॉ. राहुल बहुगुणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन संयुक्त सचिव नवल किशोर जोशी ने किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में व्यापार सभा अध्यक्ष श्रीनगर दिनेश दिनेश असवाल, परमेश जोशी, प्रो. किरण डंगवाल, प्रो. एआर डंगवाल, डा. मीना सेमवाल, प्रो. एमएम सेमवाल, नगर पंचयात अध्यक्ष कीर्तिनगर कैलाशी जाखी, रंजना घिल्दियाल, प्रो. एसपी काला, डा. अनिता काला, पीबी नैथानी, एलपी जोशी, धनेश उनियाल, प्रदीप मल्ल, मेहरबान सिंह, अर्जुन सिह गुसाईं, अजय प्रकाश जोशी, मनोज नौटियाल, मनोज कंडवाल, डॉ. वरूण, सुनील बार्गी, कुलवीर सजवाण, सुनील उप्रेती, धनराज बुटोला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *