चलती कार में बारातियों को हुड़दंग , पुलिस का जोरदार ऐक्शन

Spread the love

– बारातियों का स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल
देहरादून। ब्यूटी पार्लर आने के बाद दुल्हन पूरी तरह से तैयार थी तो दूसरी ओर, दूल्हा भी बारात लेककर चलने को तैयार था। चारों ओर शादी की खुशियों का माहौल बना हुआ था। लेकिन, इसी के बीच बारातियों की इस हरकत के बाद पुलिस ने जोरदार ऐक्शन लिया। देहरादून पुलिस के सख्त ऐक्शन लेकर पांच लड़कों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। बारातियों का स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देहरादून में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें कुछ लड़कों द्वारा चलती कारों की छत पर बैठे थे। जबकि, लड़के कारों की खिड़कियों से बाहर निकलक हुड़दंग कर रहे थे। शादी में जा रहे यह लड़के बाइर पर भी खड़े होकर स्टंट कर रहे थे। बारातियों का कारों और बाइकों के साथ स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा था।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि बारातियों ने यह वीडियो देहरादून के शिमला बाईपास इलाके में बनाया था। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने गाड़ियों की पहचान कर सख्त ऐक्शन लिया। पुलिस ने तीन तीन लग्जरी कारों और दो बाइकों को सीज किया। इसके आलवा, गाड़ियों के ड्राइवरों को हिरासत में लेकर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई।
पुलिस ने शादाब शफी निवासी परवल शिमला बाईपास रोड, विनय चमोली निवासी नयागांव, साहिल खान निवासी परवल शिमला बायपास रोड, फुरकान निवासी नयागांव परवल शिमला बाईपास रोड और इकराम निवासी परवल शिमला बायपास के खिलाफ चालानी कार्रवाई की।देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लड़के-लड़कियां अकसर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं।
चेताया कि ट्रैफिक नियमों को उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताया कि कारों, बाइकों समेत अन्य गाड़ियों से स्टंटबाजी कर लोग अपने के साथ ही दूसरे लोगों की जान को जोखिम में डालते हैं। एसएसपी सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस को सख्त से सख्त हिदायत दी गई है स्टंटबाजी के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *