होप पोर्टल पर रजिस्टर्ड बेरोजगारों हेतु नहीं लग पा रहे रोजगार मेले
नई टिहरी। कोरोना काल बेरोजगारों पर भारी पड़ रहा है। कोरोना काल के चलते सेवायोजन विभाग होप पोर्टल के माध्यम से रजिस्टर्ड 26 सौ बेरोजगारों की व्यवस्था नहीं कर पा रहा है। जिससे बेरोजगारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल में देश-विदेश से रोजगार छोड़कर भारी संख्या में घरों की ओर लौटे थे। इसी दौरान सरकार ने होप पोर्टल के माध्यम से हुनर के आधार पर बेरोजगारों व प्रवासियों से रजिस्ट्रेशन करवाया था। सेवायोजन विभाग में कोरोना काल के दौरान 26 सौ बेरोजगारों व प्रवासियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी इन बेरोजगारों को रोजगार को लेकर कोई भी कदम कोरोना काल के चलते नहीं उठ पाया है। जिसके कारण आज भी होप पोर्टल के माध्यम रजिस्टर्ड बेरोजगारों में किसी को भी रोजगार नहीं मिल पाया है। जिससे बेरोजगार आज भी अपने गांव-घरों में परेशान हैं। कोरोना काल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे बेरोजगार के रोजगार को लेकर सेवायोजन विभाग भी कुछ नहीं कर पा रहा है। होप पोर्टल पर रजिस्टर्ड बेरोजगार प्रवासियों को लेकर जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम का कहना है कि कोरोना काल में कोई भी रोजगार मेला नहीं लग पा रहा है। कोई भी कंपनी आने को तैयार नहीं है। जिसके चलते इन प्रवासी बेरोजगारों के रोजगार की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। कोरोना की मार कम होते ही बेरोजगारों के प्लेसमेंट की व्यवस्था की जायेगी।