उम्मीद: नाक से दिया जाने वाला टीका आ सकता है जल्द, भारत बायोटेक को मिली दूसरे व तीसरे चरण के परीक्षण की मंजूरी
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ स्वदेशी टीका विकसित करने वाली भारत बायोटेक को इसके नाक से दिए जाने वाले टीके के आगे के चरणों के परीक्षण की मंजूरी मिल गई है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि भारत बायोटेक द्वारा विकसित किए गए पहले नाक से दिए जाने वाले टीके (नेजल वैक्सीन) को नियामक से दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल की अनुमति मिल गई है। इस टीके के विकास में बायोटेक्नोलजी विभाग और इसकी पीएसयी बायोटेक्नोलजी उद्योग शोध सहायता परिषद (बीआईआरएसी) ने सहयोग किया है।