टिहरी में मेडिकल कॉलेज खुलने की उम्मीद जगी

Spread the love

नई टिहरी : टिहरी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर चिकित्सा शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड स्तर से भी कार्यवाही अंतिम चरण में है। विभागीय टीम ने जिला मुख्यालय के निकट भागीरथीपुरम इणियां में चिन्हित भूमि का निरीक्षण कर लिया गया है। मामले में निदेशालय ने टीएचडीसी के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर अग्रिम कार्रवाई को कहा है। अब उम्मीद जग गई है कि जल्द ही टिहरी में मेडिकल कॉलेज के सह अस्पताल बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय के प्रस्ताव पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीते माह टिहरी दौरे पर नई टिहरी के आसपास मेडिकल कॉलेज खोलने के निर्देश दिए थे। मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी जरूरी निर्देश दिए। जिसके लिए टीएचडीसी इंडिया को इसका वित्तपोषण करते हुए कार्य करने को कहा गया। मामले में विधायक उपाध्याय और डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में भी एक उच्चस्तरीय बैठक हो चुकी है। जिसमें टीएचडीसी के ईडी एलपी जोशी सहित राजस्व, चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों ने इणियां में मेडिकल कॉलेज बनाने की सहमति दी है। जिसके लिए 100 एकड़ भूमि का चयन किया गया है। यह भूमि टीएचडीसी और राजस्व विभाग के कब्जे में है। 11 सितम्बर को चिकित्सा शिक्षा निदेशक आशुतोष सयाना ने टीएचडीसी के सीएमडी आरके विश्नोई को पत्र भेजकर टिहरी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर लिए गए निर्णय की सराहना की है। कहा कि निदेशालय स्तर से भूमि चयन को लेकर विशेषज्ञों की टीम ने इणियां का निरीक्षण कर लिया है। जिसकी रिपोर्ट जल्द ही जिलाधिकारी टिहरी को दी जाएगी। प्रस्ताव को उच्च स्तर पर भी भेज दिया गया है। जल्द ही इस संबंध में अग्रेत्तर कार्यवाही की जाएगी। अब उम्मीद जग गई है कि जल्द ही टिहरी में मेडिकल कॉलेज के सह अस्पताल बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *