डीएम गौरव कुमार ने ली रोपवे परियोजना की समीक्षा बैठक
चमोली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित हेमकुंड यात्रा के लिए रोपवे निर्माण योजना में तेजी आ गई है। साथ ही 2021 में जोशीमठ में आयी आपदा के समय से बंद पड़ी रोपवे के भी फिर से संचालित होने के आसार बन गये हैं। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने हेमकुंड साहिब की प्रस्तावित रोपवे परियोजना और औली रोपवे के सुधारीकरण की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने रोपवे कार्यों को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। जिस पर उन्होंने पर्यटन विभाग को निर्माण कार्यों के लिए प्रस्तावित भूमि के चयन और हस्तांतरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान पर्यटन अधिकारी व रोपवे निर्माण व सुधारीकरण से जुड़ी ऐजेंसी के अधिकारियों को समंवय स्थापित कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने हेमकुंड साहिब रोपवे के निर्माण और औली रोपवे के सुधारीकरण को लेकर सर्वेक्षण कर निजी भूमि, राजस्व भूमि और वन भूमि का चिन्हिकरण कर अधिग्रहण अथवा हस्तांतरण की प्रक्रिया को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। ताकि परियोजनाओं का निर्माण समय पर सुगमता से किया जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि हेमकुंड साहिब रोपवे निर्माण कार्य हेतु कमेटी का गठन किया गया है। योजना में जहां पांडुकेश्वर, पुलना और भ्यूंडार गांव प्रभावित श्रेणी में हैं। वहीं योजना के निर्माण में नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान की भूमि का भी उपयोग किया जाएगा। वहीं औली रोपवे निर्माण को लेकर भी ब्रिडकुल की ओर से डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी गई है। इस मौके पर आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी और पर्यटन विभाग की ओर से नरेंद्र बैरवाल आदि मौजूद थे। जबकि उप जिलाधिकारी जोशीमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ और अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। (एजेंसी)