आवारा पशुओं से निजात मिलने की उम्मीद जगी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शहरवासियों को अब लावारिस पशुओं से निजात मिलने की उम्मीद जगी है। नगर पालिका पौड़ी द्वारा निर्माण कराए गए कांजी हाउस में लावारिस पशुओं को शिफ्ट करने का काम शुरू किया गया है। मंगलवार को विधायक द्वारा कांजी हाउस का लोकार्पण किया जाएगा। शहरवासी पिछले लंबे समय से कांजी हाउस में लावारिस पशुओं को रखने की मांग कर रहे थे।
मंगलवार को कांजी हाउस का लोकार्पण स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी, गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल व डीएम डा. आशीष चौहान की मौजूदगी में होगा। पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी से करवाया जा रहा है। वर्तमान में कुछ कार्य अंतिम चरण में चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि कांजी हाउस में अभी 40 गायों के लिए रहने व खाने की पीने के इंतजाम किए गए हैं। बताया कि मंगलवार से कांजी हाउस का उद्घाटन होगा। सोमवार को शहर के लावारिस पशुओं को कांजी हाउस ले जाने का काम शुरू कर दिया गया।