आशाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
नैनीताल। आशा फेसिलिटेटर ए?वं कार्यकर्ता संगठन ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजाहै। सीएमओ को भी इसकी प्रति देकर आशाओं की जायज मांगों के सापेक्ष सार्थक पहल की मांग की गई है। ज्ञापन में मुख्य रूप से उन्हें 30 दिन की स्थाई ड्यूटी तथा 500 रुपये विजिट के अतिरिक्त यात्रा भत्ता व मानदेय की मांग की गई है। इसके अलावा आशा फेसिलिटेटर को सर्दी व गर्मी के अनुरूप ड्रेस कोड लागू कर यूनिफार्म उपलब्ध कराने, पहाड़ की दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यात्रा भत्ते में बढ़ोत्तरी, सम्मानजनक मानदेय की मांग की है। चेतावनी दी है कि 18 अगस्त तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई तो आंदोलन की रणनीति तैयार कर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष जया भट्ट, भागीरथी तिवारी, खष्टी पांडे, पुष्पा नेगी, दीपा आदि के हस्ताक्षर हैं।