राशिसं ने बोर्ड परीक्षा के मूल्याकंन के बहिष्कार की दी चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में रविवार को राजकीय शिक्षक संघ द्वारा पौड़ी में सांकेतिक धरना दिया जाएगा। संघ ने चेतावनी दी कि प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती का प्रस्ताव वापस नहीं लिए जाने पर बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन का बहिष्कार किया जाएगा।
संघ के जिला महामंत्री बिजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेजों में अभी तक प्रधानाचार्य का पद शत-प्रतिशत पदोन्नति का रहा है। जिसमें एलटी और प्रवक्ता दोनों संवर्ग के शिक्षकों का कोटा निर्धारित है, लेकिन माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सरकार को 693 प्रधानाचार्य के पदों को सीधी भर्ती से भरने का प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने कहा कि यह लंबे समय से पदोन्नति की राह देख रहे वरिष्ठ शिक्षकों के साथ अन्यायपूर्ण है। शिक्षक पदोन्नति न होने से जिस पद पर सेवा में आए थे उसी पद से सेवानिवृत्त हो रहे है। कहा कि प्रधानाचार्य के पदों को सीधी भर्ती से करने पर शिक्षक बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन बहिष्कार के लिए बाधित होंगे। कहा कि इस प्रस्ताव के विरोध में 9 अप्रैल को पौड़ी में सांकेतिक धरना दिया जाएगा। उन्होंने राजकीय शिक्षक संघ ने सभी सदस्यों व शिक्षकों से धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में हिस्सा लेने की अपील की है।