दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, उज्जैन महाकाल के दर्शन कर लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत

Spread the love

दौसा , राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पापड़दा थाना क्षेत्र में पिलर संख्या 193 के पास तेज रफ्तार कार पीछे से एक ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्रक में फंसकर करीब 8 किलोमीटर तक घिसटती चली गई। दुर्घटना के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और शव गाड़ी में बुरी तरह फंस गए।
पुलिस ने बताया कि मृतक उत्तर प्रदेश के नोएडा के निवासी थे और उज्जैन (मध्य प्रदेश) में महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। मृतकों की पहचान राहुल गुप्ता (35), पारस अग्रवाल (35), प्रिंस गुप्ता (23) और विक्रम सिंह (30) के रूप में हुई है। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। कार की सबसे पीछे की सीट पर बैठे बृजमोहन गुप्ता को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
हादसा इतना भयावह था कि कार में फंसे शवों को बाहर निकालने के लिए पुलिस और राहतकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *