बाड़मेर में ट्रेलर-स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर, चार युवकों की जिंदा जलकर मौत, एक गंभीर

Spread the love

बाड़मेर , राजस्थान के बाड़मेर जिले से सुबह दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बालोतरा के पास ट्रेलर और स्कॉर्पियो की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि स्कॉर्पियो में आग लग गई और उसमें सवार चार युवकों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, गुड़ामालानी के डाबड़ गांव के पांच दोस्त स्कॉर्पियो में सवार होकर सिणधरी आए थे। रात को होटल में खाना खाने के बाद वे वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बालोतरा–सिणधरी मेगा हाईवे पर उनकी स्कॉर्पियो की टक्कर सामने से आ रहे ट्रेलर से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी में आग लग गई और दरवाजे जाम हो गए, जिससे चार युवक भीतर ही फंस गए।
आग की लपटों में फंसे युवकों को निकालना संभव नहीं हो सका और चारों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रेलर चालक ने साहस दिखाते हुए स्कॉर्पियो के चालक को बाहर निकालने में सफलता पाई। घायल चालक को सिणधरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया।
प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा
घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक रमेश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भुवनेश्वर सिंह चौहान, डिप्टी निरज शर्मा, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी वाकाराम चौधरी और परिवहन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हादसे में जले शवों की हालत इतनी खराब है कि पहचान मुश्किल हो गई है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान डीएनए जांच के बाद ही संभव हो पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *