पीलीभीत और चित्रकूट में भीषण सडक़ हादसा, 11 लोगों की मौत
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और चित्रकूट जिले में शुक्रवार तडक़े हुए अलग-अलग सडक़ हादसे में 11 लोगों की जान चली गई और 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं।पीलीभीत में टनकपुर राजमार्ग पर न्यूरिया थाने के पास कार में सवार 11 लोग उत्तराखंड के खटीमा से शादी समारोह से लौट रहे थे।तभी रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और खाई में गिरी। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 घायल हैं।
चित्रकूट में एक कार के ट्रक से टकराने के कारण 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। हादसा सुबह 5:30 बजे हुआ था।चित्रकूट के पुलिस अधिकारी ने बताया कि रायपुरा थाना क्षेत्र में एक बोलेरो प्रयागराज से आ रही थी, तभी उसकी टक्कर रायपुरा से आ रहे ट्रक से आमने-सामने हुई।हादसे में मृतक सभी 5 लोग एक ही परिवार के हैं, जो मध्य प्रदेश के निवासी थे। घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं।