जिले में अदरक का रकबा बढ़ाने जा रहा उद्यान विभाग
अल्मोड़ा। इस बार उद्यान विभाग जिले में अदरक का रकबा बढ़ाने जा रहा है। विगत वर्ष तक जहां काश्तकारों को मात्र 500 क्विटल बीज वितरित किया गया था, इस बार यह 1650 क्विटल है। सभी 36 उद्यान सचल दल केंद्रों के माध्यम से विभिन्न विकास खंडों के काश्तकारों को 50 फीसद सब्सिडी पर बीज वितरित कर दिया गया है। इस बार बोवाई से पूर्व हुई बारिश से अदरक का बेहतर उत्पादन होगा। विगत साल की तुलना में 85 हेक्टेअर अधिक क्षेत्रफल में अदरक की बोवाई की जाएगी। जिले में अब काश्तकार अदरक की खेती में काफी रुचि दिखाने लगे हैं। पिछली बार जहां काश्तकारों ने मात्र 500 क्विटल बीज खरीदा, वहीं इस बार यह आंकड़ा 1650 क्विटल तक पहुंचा है। पिछले वर्ष तक जहां मात्र 327 हेक्टेयर क्षेत्रफल में अदरक की खेती की जा रही थी, वहीं इस बार इसका रकबा बढ़कर अब 412 हेक्टेयर हो जाएगा।
किस विकास खंड में कितना रकबा:
ताकुला 23, हवालबाग 25, लमगड़ा 32, भैसियाछाना 37, धौलादेवी 28, द्वाराहाट 20, चौखुटिया 33, सल्ट 38, भिकियासैंण 34, स्याल्दे 19, ताड़ीखेत 30
काश्तकारों की बेहतरी के लिए उद्यान विभाग सजग है। इस बार अदरक की बोवाई से पूर्व हुई बारिश इसके बंपर उत्पादन में सहायक होगी। सभी 36 उद्यान सचल दल केंद्रों के माध्यम से काश्तकारों को अदरक का बीज 50 फीसद सब्सिडी पर उपलब्ध करा दिया गया है। काश्तकारों का अदरक की खेती के प्रति रुझान बढ़ना अच्छी पहल है। यह उनकी र्आिथकी बढ़ाने में भी सहायक सिद्ध होगा। -टीएन पांडे, मुख्य उद्यान अधिकारी