जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर के लछमपुर में ग्राविस संस्था की ओर से आयोजित गोष्ठी में कृषि विशेषज्ञों ने काश्तकारों को बेहतर उत्पादन के लिए खेती और बागवानी के नए तरीकों की जानकारियां दी। काश्तकारों ने संस्था के माध्यम से भाबर क्षेत्र में उद्यान विभाग का कार्यालय खुलवाने की मांग की।
गोष्ठी का शुभारंभ पार्षद जेपी बहुखंडी ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से खेती में आय बढ़ाने की बात तो की जाती है, लेकिन किसानों को बेहतर संसाधन के रूप में उन्नत बीज, खाद, कीटनाशक उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं। कृषि विशेषज्ञों ने मृदा के पीएच आंकने, फलदार पेड़ों का ग्राफ्टिंग करने, कृषि विभाग की मदद से मृदा परीक्षण करवाने, कीटनाशक का प्रयोग करने, बागवानी करने, स्वस्थ और अच्छी पैदावार के लिए उन्नत किस्मों के बीज और पौध का चुनाव करने, रासायनिक खाद के प्रयोग में सावधानियां बरतने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर संस्था के परियोजना समन्वयक रोशनलाल, गौरव जोशी, जगदंबा प्रसाद उनियाल, मधुसूदन नेगी, मनीष भट्ट, नीलम, हिमेंद्र सिंह राणा, चंद्रपाल कंडारी, राजेंद्र प्रसाद, भास्कर काला आदि मौजूद रहे।