कोटद्वार बेस अस्पताल में शुक्रवार को उमड़ी रही लोगों की भारी भीड़
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शुक्रवार को दो दिन के अवकाश के बाद खुले राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। सुबह से ही लोग ओपीडी की पर्ची बनावाने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में खड़े थे। अस्पताल में सबसे अधिक मरीज बुखार-जुकाम व सर्दी के थे। बदलते मौसम में चिकित्सकों ने मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी।
गोवर्धन पूजा व भैया दूज के अवकाश के बाद शुक्रवार को राजकीय बेस अस्पताल की ओपीडी खुली। ऐसे में सुबह से ही दूर-दूर से मरीज उपचार के लिए पहुंचने लगे थे। ओपीडी की पर्ची बनवाने के लिए मरीजों व उनके तीमारदारों की लंबी लाइन लगी हुई थी, जो कि दोपहर बारह बजे तक भी नजर आई। सबसे अधिक मरीज सर्दी-जुकाम व बुखार से ग्रसित थे। ऐसे में फिजिशियन ने अतिरिक्त समय देखकर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। मरीजों की भीड़ के कारण सबसे अधिक परेशानी पहाड़ी क्षेत्र से आने वाले मरीजों को उठानी पड़ी। भीड़ के कारण पहाड़ से आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को समय से वापस जाने के लिए वाहन नहीं मिल पाए। साथ ही भीड़ के कारण कई लोगों ने निजी चिकित्सकों के पास जाना ही बेहतर समझा।