पीपीई मोड पर संचालित न हो अस्पताल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। गढ़वाल सांसद एवं पूर्व सीएम तीरथ सिंह के बयान पर पूर्व ब्लाक प्रमुख कोट एवं कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवलकिशोर ने सवाल खड़े किए हैं। नवलकिशोर ने कहा कि इस बयान से साफ जाहिर होता है कि सांसद क्षेत्र की समस्याओं के प्रति कितने गंभीर हैं। कहा कि पौड़ी अस्पताल की बदहाली से जनता परेशान है। पीपीपी मोड में जाने के बाद इस अस्पताल की हालत और भी बदतर हो गई है। कहा कि मंडल मुख्यालय पौड़ी की बदहाली के लिए भाजपा सरकार और उसके जनप्रतिनिधि पूर्ण रूप से जिम्मेदार हैं। मंडल मुख्यालय पौड़ी की उपेक्षा भाजपा सरकार पहले से करती आई है और अभी भी कर रही है। उन्होंने गढ़वाल सांसद से जनहित को देखते हुए पौड़ी अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाते हुए पूर्व कि भांति इसका संचालन करने की मांग की है।