अस्पताल का काटा बिजली कनेक्शन, मरीज हो रहे परेशान
बिल भुगतान नहीं करने पर ऊर्जा निगम ने काटा सतपुली अस्पताल का कनेक्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली द्वारा बिजली का बिल भुकतान न करने पर ऊर्जा निगम सतपुली ने चिकित्सालय का बिजली कनेक्शन काट दिया है। अस्पताल में बिजली न होने के चलते स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गई हैं। अस्पताल में ना तो पैथोलॉजी लैब काम कर रही है और ना ही अल्ट्रासाउंड मशीन। जिसके चलते मरीजों को बिना जांच के ही बैरंग ही अपने घर वापस लौटा पड़ रहा है। वहीं अस्पताल में लाइट न होने के कारण प्रसूति महिलाओं को सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
संयुक्त अस्पताल सतपुली के चिकित्सा अधिकारी डा. अश्वनी कुमार का कहना है कि लाइट न होने से पैथोलॉजी जांचें, अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे हैं। वहीं, डिलीवरी के केस भी रेफर करने पड़ रहे है। फिर भी हमारे द्वारा कोविड वैक्सीन को अन्यत्र रखवाकर वैक्सिनेशन का कार्य जारी रखा गया है। ऊर्जा निगम सतपुली के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि संयुक्त अस्पताल सतपुली द्वारा बीते 8 माह से अपना बिल जमा नहीं किया गया है। अस्पताल का एक लाख साठ हजार रुपये बकाया है जो कि अभी तक जमा नहीं किया है जिसके चलते अस्पताल का कनेक्शन काटा गया है। बिल जमा होने पर अस्पताल का कनेक्शन दोबारा से जोड़ दिया जाएगा। इधर, एसीएमओ पौड़ी डा.कमलेश भारती ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में अभी आया है। जल्द ही ऊर्जा निगम से बात कर अस्पताल में फिर से विद्युत व्यवस्था को बहाल कर दिया जायेगा। जिससे कि स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारु रूप से प्रदान की जा सके।