कोटद्वार को दो गोल से हराकर मेजबान दिनेशपुर का क्वार्टर फाइनल में प्रवेश
रुद्रपुर। पवित्र यंग क्लब और नगर क्षेत्र समिति के तत्वावधान में चल रही गुरुपद विश्वास मेमोरियल अंतरराज्यीय फुटबल प्रतियोगिता दिनेशपुर कप के सातवें लीग मैच में मेजबान दिनेशपुर ने कोटद्वार की टीम को 4-2 से हराकर प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। शानदार खेल की बदौलत दिनेशपुर के अमित मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में फ्लड लाइट की रोशनी में खेले गए सातवें लीग मैच में मेजबान दिनेशपुर टीम ने शुरुआत से ही शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कोटद्वार के खिलाफ आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। 10 वें मिनट में सौरभ ने पहला गोल दागकर दिनेशपुर को 1-0 की बढ़त दिलाई। मध्यांतर से पहले कोटद्वार के खिलाड़ी ने गोल क्षेत्र के भीतर फाउल किया। इस पर दिनेशपुर को पेनाल्टी किक मिली। इसे अक्की थापा ने गोल में बदलकर दिनेशपुर को 2-0 की बढ़त दिला दी। मध्यांतर के बाद कोटद्वार के अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ियों ने बेहतर तालमेल के साथ गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। इसके बाद दिनेशपुर के सौरभ ने मैदानी गोल करके टीम का स्कोर 3-1 कर दिया। जवाब में कोटद्वार ने तुरंत गोल करके स्कोर 3-2 करके मैच को रोचक बना दिया। अंतिम समय में दिनेशपुर के तेजतर्रार स्ट्राइकर शुभम ने मैदानी गोल करके स्कोर 4-2 कर मैच को अपने पक्ष में कर लिया। दिनेशपुर के अमित को मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। इससे पहले नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार और देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के स्थानीय इकाई के अध्यक्ष भजनलाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मैच का शुभारंभ किया। संचालन और कमेंट्री पीयूष मंडल और काजल राय ने किया। अखिलेश मंडल, राहुल कुमार और अमित वैद्य निर्णायक रहे। स्कोरिंग विक्रम ने की। प्रतियोगिता के प्रायोजक हिमांशु सरकार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनादि रंजन मंडल, विकास सरकार, सुधाकर दुबे, सत्यप्रकाश सिंह, मनोज राय, भवेश हालदार, धनीराम, कलेडियस, रवि चौहान, बलवंत सिंह, अधिवक्ता केएन मिश्रा, गोपाल मंडल, दिवेन्दु राय नोनी बढ़ोई, प्रकाश अधिकारी आदि मौजूद रहे।