हॉट मिक्स प्लांट को हटाने की मांग की
उत्तरकाशी। नौगांव ब्लॉक के कुआं जरड़ा क्षेत्र पंचायत सदस्य संगीता चौहान ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नौगांव के बिल्ला, जरड़ा, नरूयूका मोटर मार्ग पर स्थित हॉट मिक्स प्लांट को हटाने की मांग की। क्षेत्र पंचायत सदस्य संगीता चौहान सहित स्थानीय लोगों ने उपजिलाधिकारी को लिखे पत्र में अवगत करवाया गया कि यहां लगे हॉट मिक्स प्लांट के धुएं से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्लांट से निकलने वाले प्रदूषण के कारण जहां पर्यावरण दूषित हो रहा है, वहीं ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर भी उसका बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जहां ये हॉट मिक्स प्लांट है उस क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क का भी डामरीकरण नहीं हो रहा है। जिससे इस मार्ग पर चलने वाले डंपर आदि भारी वाहनों से क्षेत्र में भारी धूल उड़ रही रही है।