देहरादून। मसूरी होटल एसोसिएशन एवं मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने मसूरी देहरादन मार्ग पर आपदा राहत कार्यों में मसूरी देहरादन मार्ग पर तैनात पुलिस कर्मियों को यातायात संचालन करने, धूप व बारिश से बचने के लिए कैनओपी भेंट की। कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम में मसूरी होटल एसोसिएशन एवं मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने कोतवाल संतोष कुंवर को चार कैनओपी भेंट की। उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि आपदा के बाद मसूरी देहरादून रोड कई स्थानों पर खराब है जहां पर यातायात नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। ऐसे में उनके लिए कैनओपी दी गयी ताकि वे बारिश, धूप में कैनओपी का प्रयोग कर सके व यातायात संचालित कर सके। उन्हांने कहा कि मसूरी उत्तराखंड का ड्राइंग रूम है इसका ध्यान रखना किसी भी सरकार का है। आपदा आयी इससे सभी प्रभावित हुए जो भी पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हैं, इससे मसूरी की छवि भी प्रभावित होती है व सभी को नुकसान होने के साथ ही सरकार को राजस्व का नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि इस समय सबसे अधिक प्राथमिकता किमाड़ी मार्ग को बनाने की भी है ताकि वैकल्पिक व्यवस्था बनी रहे। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी देहरादन रोड पर कई जगह बरसात से हुए नुकसान पर वाहनों को आने जाने में परेशानी हो रही है जिस पर मंत्री गणेश जोशी के प्रसासों से पुलिस बल स्थान स्थान पर तैनात किया गया है। इस मौके पर होटल एसोसिएशन के सचिव अजय भार्गव, ट्रेडर्स महामंत्री जगजीत कुकरेजा, आशीष गोयल, राजकुमार दीपक अग्रवाल, यशवंत गर्ग आदि मौजूद रहे। कोतवाल संतोष कुंवर ने होटल एसोसिएशन व ट्रेडर्स एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया।