होटल एसोसिएशन ने किया गंगोत्री विधायक को सम्मानित
उत्तरकाशी। होटल व्यवसायियों ने गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देन के लिए किये जा रहे कार्यों के लिए गंगोत्री विधायक गोपाल रावत को सम्मानित किया। होटल व्यवसायियों ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें होटल एसोसिएशन की ओर से कृष्णानंद बिजल्वाण व एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह मटूडा ने पर्यटन के क्षेत्र में गंगोत्री विधायक गोपाल रावत द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हर्षिल को इनर लाइन की बंदिश से मुक्त किया गया, पर्यटकों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम, गर्तांग गली को पर्यटकों के लिए खोलकर इसे दुरुस्त कराने के लिए बजट जारी, जोशियाड़ा में हेलीपैड को स्वीकृति, वरुणावत शीर्ष पर नेचर पार्क स्वीकृति, दयारा में स्की चेयर को स्वीकृति, जोशियाड़ा एवं मनेरी झील में जलक्रीड़ा, पैराग्लाइडिंग का आयोजन, रैथल में पर्यटन ग्रोथ सेंटर निर्माण, गंगनानी गर्म कुंड के लिए 30 लाख बजट स्वीकृति, झाला में भड़ वीर सिंह रौतेला के पौराणिक भवन के जीर्णोद्धार, डोडीताल के आधार गांव अगोड़ा तक सड़क निर्माण आदि कार्य कराए गए। इस मौके पर सचिव रविन्द्र नेगी, राजेन्द्र पंवार, दीपेन्द्र पंवार, सुभाष कुमाई, मेजर राजेंद्र जमनाल, जगेंद्र भंडारी, धनपाल पंवार, बिंदेश कुडियाल,आशीष कुड़ियाल, सूनील नौटियाल, शूरवीर चौहान, विजयपाल मखलोगा, हरीश डंगवाल, अंकित उप्पल, शिराज अली, सुरेश राणा आदि मौजूद थे।