देहरादून। राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पीछे स्थित अजंता होटल मालिक के घर में इनके पूर्व ड्राइवर ने लूट कराई थी। बुधवार को पुलिस ने घटना को खुलासा करते हुए पूर्व ड्राइवर, उसके साले और एक अन्य रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से डेढ़ लाख रुपये नगदी और करीब आठ लाख रुपये के गहने बरामद हुए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटना 17 जनवरी की रात की है। राजपुर रोड, साईं मंदिर के पीछे ढाक पट्टी के निवासी भुवन गांधी बीते 16 जनवरी को अपने बेटे को छोड़ने दिल्ली गए थे। घर पर उनकी 76 वर्षीय बुजुर्ग मां अकेली थीं। इसी का फायदा उठाकर रात के अंधेरे में बदमाश घर में घुसे और बुजुर्ग महिला को डरा-धमकाकर अलमारी से लाखों के जेवर और नकदी लूटकर फरार हो गए। अगले दिन केस दर्ज होने पर घटना के खुलासे के लिए राजपुर थाना पुलिस और एसओजी की कई टीमें गठित की थीं। सुरागरासी और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने बुधवार को कृषाली चौक से मालदेवता रोड के बीच चेकिंग के दौरान वारदात में शामिल आरोपी शफात अली, नदीम उर्फ गुड्डू और इश्तियाक उर्फ कुले को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूटे गए करीब आठ लाख रुपये के जेवर, डेढ़ लाख से अधिक की नकदी, आईफोन और घटना में इस्तेमाल वैगन आर कार बरामद हुई है। आोपियों में शफात पूर्व में भुवन गांधी के यहां ड्राइवर की नौकरी कर चुका है। ये आरोपी गिरफ्तार हुए शफात अली उम्र 48 वर्ष, निवासी चौकी थाना सुबह जिला बाराबंकी यूपी, हाल निवासी किराएदार काठ बंगला बस्ती राजपुर। – नदीम उर्फ गुड्डू उम्र 38 वर्ष निवासी मझगांव बाजार, शुकुल, जिला अमेठी, यूपी। – इश्तियाक उर्फ कुल्ले उम्र 30 वर्ष निवासी खलीज बाहरपुर थाना बाजार शुक्ल जिला अमेठी, यूपी, हाल किराएदार वीर गब्बर सिंह बस्ती कैनाल रोड।