होटल में क्वारंटाइन किये 50 प्रवासी
जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन। बाहरी क्षेत्रों से आ रहे लोगों की लगातार बढ़ती तादाद के दृष्टिगत अब प्रशासन ने लैंसडौन क्षेत्र में भी प्रवासियों को क्वारंटाइन करने का कार्य शुरू कर दिया है। सोमवार को लैंसडौन के निकटवर्ती होटलों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में पचास लोगों को क्वारंटाइन किया गया।
एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि कोटद्वार व पौड़ी क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है। इन क्षेत्रों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में अत्यधिक दबाव होने के कारण अब दूसरे शहरों के लोगों को लैंसडौन लाकर क्वारंटाइन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीस होटलों में क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें कोटद्वार से 27 व पौड़ी से 23 लोगों को लाकर क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने सेंटरों में रखे गए लोगों को लॉकडाउन संबंधी नियमों का अनुपालन करने के निर्देश दिए।