5 लाख की चरस के साथ होटल स्वामी गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : होटल कारोबार की आड़ में नशे की खरीद फरोख्त करने वाले होटल स्वामी को लगभग पांच लाख की चरस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव व प्रभारी सीआईयू मौ. अकरम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरूवार को चैकिंग के दौरान गोविंद नगर निवासी नशा तस्कर संजीव कुमार क्षेत्री उर्फ छोटू को 1 किलो 700 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस लगातार एक्शन ले रही है और जनपद में नशीले मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।