होटल शिखर में होगी बाहरी राज्यों से लौट रहे लोगों की सैंपलिंग
अल्मोड़ा। अनलॉक फोर के बाद भी अल्मोड़ा में राज्य के विभिन्न जिलों समेत बाहरी राज्यों से लोगों का पहुंचना जारी है। एक दिन में उत्तराखंड समेत बाहरी राज्यों से आने वाले लोग लोधिया बैरियर से अल्मोड़ा नगर में प्रवेश कर रहे हैं। लोधिया बैरियर पर सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कर डिटेल दर्ज की
जा रही है। बाहरी राज्यों से बगैर कोविड टेस्ट कराये आने वाले लोगों को नगर के शिखर होटल में थर्मल स्क्रीनिंग के लिये भेजा रहा है। रविवार को लोधिया बैरियर पर ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल कर्मचारियों ने कहा कि रोजाना उत्तराखंड समेत बाहरी राज्यों से 200 करीब लोग अल्मोड़ा जिले में प्रवेश कर रहे हैं। जिसमें 60 से 80 लोग रोजाना बाहरी राज्यों से भी अल्मोड़ा में पहुंच रहे हैं। बाहरी राज्यों से आने वाले लोग 96 घंटे बीच कोविड टेस्ट की रिपोर्ट लाने पर उनकी कोरोना जांच नहीं की जा रही है। जबकि बगैर सैपलिंग कराये यहां पहुंचने वाले लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग के लिये नगर के शिखर होटल में भेजा जा रहा है। जहां कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीजों को बेस अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। बताया कि लोधिया में एक डॉक्टर और दो फार्माशिस्ट लगातार बाहर से आने वाले लोगों की थर्मल की ड्यूटी में लगे हुये हैं। तीन शिफ्ट में कर्मचारियों को यहां तैनात किया गया है। लोधिया बैरियर पर तैनात पुलिस के जवान भी बाहरी राज्यों व प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पहुंच रहे लोगों से वाहन रोककर पूछताछ कर थर्मल स्क्रीनिंग के लिये स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास भेज रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम में फार्मासिस्ट मनोज पांडे सहित अन्य लोग शामिल रहे।