ऑनलाइन पंजीकरण के विरोध में होटल कारोबारियों ने किया प्रदर्शन

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : होटल एसोसिएशन श्रीनगर ने गोला पार्क में सरकार के खिलाफ व विरोध प्रदर्शन किया। होटल कारोबारी उत्तराखंड सरकार द्वारा चारधाम यात्रा को लेकर जारी विसंगत ऑनलाइन पंजीकरण नीति के विरोध में मुखर हो रखे है। होटल कारोबारियों ने सरकार के इस निर्णय को अविवेकपूर्ण अव्यवहारिक बताया। विरोध प्रदर्शन में टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल हुए।
विरोध प्रदर्शन के दौरान होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अप्पल रतूड़ी एवं होटल एसोसिएशन के पूर्व सचिव नरेश नौटियाल ने सरकार की इस असंगत व अव्यवहारिक यात्रा नीति की कड़े शब्दों में भत्र्सना की। कहा वर्ष भर में महज दो महीने चलने वाली यात्रा पर असंगत अकुंश लगाकर पर्यटन कारोबारियों के रोजगार को खटाई में डालने वाले इस निर्णय को सरकार अविलंब वापिस लिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की इस रजिस्ट्रेशन नीति के चलते या तो होटल की अग्रिम बुकिंग हो ही नही रही हैं या हो भी रही हैं तो वह निरस्त हो जा रही हैं। उन्होंने कहा कि होटल कारोबारियों के भारी भरकम खर्च होते हैं व अनेकों स्टॉफ की रोजी रोटी जुड़ी होती है जो कि इन दो माह की यात्रा पर ही निर्भर होती है। यदि इन दो महीनों में होटलों को बुकिंग नहीं मिलेगी तो उनको जीवोकोपार्जन की दिक्कतें हो जाएंगी। विरोध प्रदर्शन में होटल एसोसिएशन के दीपक नौटियाल, अमित बिष्ट, श्रीराम विश्नोई आदि होटल कारोबारियों के साथ ही टैक्सी यूनियन से महिपाल सिंह, बद्री रावत, राजेन्द्र पटवाल, देवेंद्र बिष्ट, प्रमोद रावत,चन्द्र सिंह व करण सिंह आदि शामिल रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *