देवप्रयाग में भारी बारिश से मकान ढहा
नई टिहरी : तीर्थनगरी के बाहबाजार में सोमवार रात भारी बारिश से एक मकान भरभराकर ढह गया। गनीमत रही कि, उस समय मकान में कोई मौजूद नहीं था। मकान का मलबा यहां सीवरेज लाइन के ऊपर गिरने से वह भी टूट गयी। देवप्रयाग नगर के पौड़ी जिला स्थित वार्ड चार में सोमवार रात करीब साढे़ दस बजे एक मकान भारी बारिश से जमींदोज हो गया। इससे आस पास के घरों में रहने वाले लोगों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर थाना प्रभारी बाह बाजार जगमोहन रमोला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि, मकान पुराना होने पर यहां रहने वाले जागीरदार परिवार ने इसको कुछ समय पहले छोड़ दिया था। जिससे यहां जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। मगर इसका मलबा सीवरेज लाइन के सपोर्ट ब्रिज पर गिरने से वह ध्वस्त हो गया। जिससे सीवरेज अलकनंदा की ओर गिरने लगा है। पुलिस ने इस बावत नगर पालिका सहित मकान मालिकों को सूचना दे दी है। (एजेंसी)