उत्तरकाशी। भारी बारिश के कारण बड़कोट तहसील के अंतर्गत चपटाड़ी और बंचाणगांव के बीच बहने वाले रंखड़ी खड्ड से लगातार भूकटाव हो रहा है, जिससे रंखड़ी खड्ड के निकट चपटाड़ी गांव के ग्रामीणों के मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है। चपटाड़ी गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को स्थानीय विधायक संजय डोभाल से मिलकर खड्ड से हो रहे भूकटाव से बचाव के लिए उचित सुरक्षात्मक कार्य करवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने विधायक संजय डोभाल को अवगत कराया है कि चपटाड़ी गांव के निकट बहने वाला रंखड़ी खड्ड ग्रामीणों के लिए नासूर बना हुआ है। इन दिनों भारी बारिश के कारण रंखड़ी खड्ड के तेज बहाव से लगातार भूकटाव हो रहा है, जिससे खड्ड के आसपास वाले मकानों को खतरा पैदा हो रहा है। लिहाजा इस खड्ड पर प्रभावी सुरक्षात्मक कार्य किया जाना चाहिए, जिससे कि भूकटाव को समय रहते रोका जा सके। चपटाड़ी ग्राम प्रधान संतोष, पुलम भूषण, प्रदीप, गुरुदेव, रामराज, पुरुषोत्तम आदि ग्रामीणों का कहना है कि रंखड़ी खड्ड के तेज बहाव से लगातार भूकटाव से ग्रामीणों के मकानों को खतरा बढ़ गया है तथा रंखड़ी खड्ड को पार करने के लिए खड्ड पर बनी ट्रॉली भी भूकटाव के कारण खतरे की जद में आ गयी है और यदि ट्रॉली को नुकसान होता है तो चपटाड़ी और बंचाणगांव के ग्रामीणों और स्कूल जाने वाले छात्रों का अवगमन भी बाधित हो सकता है।