नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में हो रहा है। इस टूर्नामेंट में लीग स्टेज के दौरान कई रोमांचक मैच देखने को मिले है। ग्रुप राउंड में कई उलटफेर देखे गए, जिससे सुपर-8 में पहुंचने की जंग और भी दिलचस्प हो गई। हर ग्रुप में कुछ ऐसी टीमें हैं, जो दूसरी टीमों पर निर्भर है।पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों को सुपर-8 में अपनी जगह पक्की करने के लिए काफी प्रयास करना पड़ रहा है। ऐसे में जानते हैं कैसे टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर सकती है।
क्रिकेट टीम कैसे अब भी सुपर-8 के लिए कर सकती है क्वालीफाई?
भारतीय टीम ने अमेरिका को 10 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से हराकर टी20 विश्व कप सुपर 8 के लिए क्वालीफाई किया। पाकिस्तान की टीम का नेट रन रेट अमेरिका से बेहतर है और अगर पाकिस्तान की टीम को अगले दौर में पहुंचना है तो उसे आयरलैंड को सुपर ओवर में हराना होगा और अगर आयरलैंड की टीम यूएसए को हरा देती है तब भी पाकिस्तान की टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लेगी। वहीं, अमेरिका की टीम को अगर सुपर-8 में पहुंचना है तो उसे आयरलैंड के खिलाफ मैच में कम से कम एक अंक हासिल करना होगा। पाकिस्तान की टीम के लिए मौजूदा समय में सबसे बड़ा खतरा फ्लोरिडा का मौसम बना हुआ है। लॉडरहिल का मौसम पाकिस्तान का खेल बिगाड़ सकता है। अगर इन दोनों में से कोई भी मैच बारिश की वजह से मैच धुलता है तो यूएसए की टीम क्वालीफाई कर लेगी।
इंग्लैंड की टीम को सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने के लिए क्या करना होगा?
ग्रुप-ए की टीम की तरफ ग्रुप-बी में भी एक टीम ऐसी है जिसने सुपर-8 के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपने तीनों मैच में जीत हासिल की और अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया। स्कॉटलैंड की टीम दूसरे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड की टीम चौथे पायदान पर 2 अंक के साथ मौजूद है।
इंग्लैंड की टीम को अभी भी अगर विश्व कप 2024 के सुपर 8 में पहुंचना है तो उसे अपने आखिरी दो मैचों में जीत हासिल करनी होगी और इंग्लैंड की टीम स्कॉटलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच पर भी निर्भर रहेगी। अगर ऑस्ट्रेलिया से स्कॉटलैंड मैच हार जाती है तो इंग्लैंड की सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएगी।