मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कैसा है भारत और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन?

Spread the love

-बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25
नईदिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। फिलहाल 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।अब सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में फिर से बढ़त बनाना चाहेगी।आइए इस मैदान पर दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
भारतीय टीम ने इस मैदान पर 14 मुकाबले खेले हैं। उसे 4 मैच में जीत मिली है और उसने 8 में हार झेली है। इसके अलावा 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।भारतीय टीम का सर्वोच्च स्कोर 465 रन और सबसे कम स्कोर 67 रन रहा है।यहां पर भारत ने अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर 2020 में खेला था, जिसमें उसने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था। साल 2018 में भी भारतीय टीम को 137 रन से जीत मिली थी।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 116 मुकाबले खेले हैं। उसे 67 मैच में जीत मिली है और उसने 32 में हार झेली है। इसके अलावा 17 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।मेलबर्न के मैदान पर उनका सर्वोच्च स्कोर 624 रन और सबसे कम स्कोर 83 रन रहा है।यहां पर कंगारू टीम ने अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर 2023 में खेला था, जिसमें उसने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 79 रन से हराया था। यहां ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले 3 टेस्ट जीते हैं।
सचिन तेंदुलकर मेलबर्न में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं। उन्होंने 5 टेस्ट में 449 रन बनाए थे। अजिंक्य रहाणे ने 6 पारियों में 369 रन बनाए थे।विराट कोहली ने यहां 6 पारियों में 316 रन और ऋषभ पंत ने 3 पारियों में 101 रन बनाए हैं।गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 2 टेस्ट में 15 विकेट और कपिल देव ने भी 3 टेस्ट में 15 विकेट लिए थे। रविंद्र जडेजा ने 2 टेस्ट में 8 विकेट चटकाए हैं।
डॉन ब्रेडमैन ने यहां 11 टेस्ट में 128.53 की औसत से 1,671 रन बनाए थे। स्टीव स्मिथ के बल्ले से इस मैदान पर 11 टेस्ट में 1,093 रन (औसत- 78.07) निकले हैं।उस्मान ख्वाजा ने यहां 6 टेस्ट की 10 पारियों में 422 रन बनाए हैं।डेनिस लिली ने यहां 14 टेस्ट में सर्वाधिक 82 विकेट लिए थे। नाथन लियोन ने 13 टेस्ट में 45 और पैट कमिंस ने 7 टेस्ट में 35 विकेट लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *