पीएम नरेन्द्र मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी में कितनी राशि मिली? बिहार से दायर आरटीआइ में चला पता
बरौनी (बेगूसराय)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत केंद्रीय राजस्व खाते में पिछले तीन वर्षों के दौरान लगभग 21 करोड़ से अधिक की राशि जमा हुई है। यह जानकारी एक आरटीआइ के जरिए सार्वजनिक हुई है। राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, जयपुर हाउस, नई दिल्ली के केंद्रीय सूचना जन अधिकारी शशि बाला ने शोकहारा, बरौनी निवासी गिरीश प्रसाद गुप्ता द्वारा जानकारी मांगी गई थी। सूचना के जवाब में बताया कि वर्ष 2019 को प्रथम नीलामी में 03़10 करोड़, 2020 में द्वितीय नीलामी में 03़6 करोड़ एवं 2021 में तृतीय नीलामी में 15़6 करोड़ का राजस्व उपहारों की बिक्री से सरकार के खजाने में जमा हुआ है।
गिरिश गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अप्रैल 2022 में आरटीआइ आवेदन के जरिए वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री को मिले उपहारों को सार्वजनिक करने की सूचना प्रधानमंत्री कार्यालय से मांगी थी। इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय के केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी प्रवीण कुमार, अवर सचिव ने आरटीआइ अर्जी को संस्ति मंत्रालय नई दिल्ली एवं विदेश मंत्रालय को हस्तांतरित कर आवेदक को सूचना उपलब्ध करवाने का आदेश दिया था। इसके बाद केंद्रीय संस्ति मंत्रालय के निर्देश पर राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय जयपुर हाउस ने जानकारी मुहैया कराई है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हर साल जो उपहार मिलते हैं उसका प्रत्येक वर्ष आक्शन किया जाता है। इस बार करीब 1200 गिफ्टों की नीलामी की गई। संस्ति मंत्रालय ने पीएम मोदी के उपहारों की चौथी ई-नीलामी की। इसमें कई प्रतीक चिह्न भी शामिल हैं। ई-नीलामी वेबसाइट के जरिए की गई। ई-नीलामी में प्रधानमंत्री को मिली शानदार मूर्तिकला, पेंटिंग्स, हस्तशिल्प पारंपरिक अंगवस्त्रम, शाल, पगड़ी-टोपी, रस्मी तलवारें और लोक कलातियों शामिल रहीं। इसी को लेकर बिहार से आरटीआइ दायर की गई। बेगूसराय के गिरीश प्रसाद गुप्ता के आवेदन पर पता चला कि पीएम नरेन्द्र मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत केंद्रीय राजस्व खाते में पिछले तीन वर्षों के दौरान लगभग 21 करोड़ से अधिक की राशि जमा हुई है।