ऐसे कैसे हारेगा कोरोना: बाजार में सोशल डिस्टेसिंग की उड़ रही धज्जियां

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने कोटद्वार निगम क्षेत्र में कोरोना कफ्र्यू लगाया है। इस दौरान दोपहर 12 बजे तक ही सब्जी, फल, राशन सहित अन्य आवश्यक सेवाओं की दुकानों को खोलने की अनुमति है, लेकिन लापरवाह लोग कोरोना बचाव में महत्वपूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग की महत्ता को पूरी तरह से नहीं समझ पाये है। बाजार में लोग एक-दूसरे से चिपककर खरीदारी कर रहे है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बना हुआ है। हालांकि पुलिस लगातार कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे है।
जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए पहले 26 से 3 मई तक कोटद्वार में कोरोना कफ्र्यू लगाया गया था। इसके बाद 6 मई तक और फिर 10 मई तक कोरोना कफ्र्यू को बढ़ाया गया है। वर्तमान में कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसलिए लोगों को और अधिक सतर्क रहने की जरुरत है। गुरूवार को भी बाजार में सब्जी, फल, राशन सहित अन्य जरूरी सामान खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान किसी भी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग देखने को नहीं मिली। सामाजिक दूरी के नियम के पालन को धता बताकर लोग दुकानों पर एक-दूसरे से सटकर खरीददारी करते दिखाई दे रहे हैं। जबकि पिछले दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। पुलिस प्रशासन बाजारों में रहकर बिना मास्क लगाए मिलने वाले लोगों पर तो कार्रवाई कर रहा है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं कराया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि लोगों को सामाजिक दूरी के पालन करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। कोरोना कफ्र्यू के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी लगातार कार्यवाही की जा रही है। गत बुधवार को बिना मास्क पहने 320 लोगों के चालान किये गये है। सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *