एचआरडीए ने रबर फ्लोरिंग से पार्क की सुंदरता बढ़ाई
संवाददाता, हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से मायापुर में पार्क के सौंदर्यीकरण के बाद अब रबर फ्लोरिंग लगवाई गई है। इससे जहां पार्क की सुंदरता बढ़ेगी। वहीं सुबह शाम टहलने वाले लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा। गुरुवार को तुलसी चौक के पास नाला कवर करने के बाद लोगों के टहलने के लिए रबर फ्लोरिंग (सड़क) बनाई गई। सुबह यहां काम शुरू किया गया। इस दौरान एचआरडीए उपाध्यक्ष व कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत इसका निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने इंजीनियर से बारीकी से रबर फ्लोरिंग के बारे में जानकारी ली। साथ ही उसकी गुणवत्ता भी देखी। उन्होंने बताया कि पार्क की सुंदरता बढ़ाने के साथ ही लोगों के टहलने के लिए इसे लगवाया गया है। पहले लोग काफी दूर पार्क में घूमने के लिए जाते थे। लेकिन अब यहीं टहल सकेंगे। सचिव हरबीर सिंह ने बताया कि कई पार्कों का सौंदर्यीकरण कराया जाना है। तुलसी चौक के पास इस जगह बने नाले को कवर करके लोगों के घूमने योग्य बना दिया गया है।