नए साल पर हुआ हुडदंग तो होगी कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक ने ली होटल व बारात घर संचालकों की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल ने कहा कि नए साल के जश्म में यदि किसी ने भी हुडदंग मचाने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने होटल व बारात घर संचालकों को भी नियमों के पालन की हिदायत दी। कहा कि बिना पहचान पत्र लिए किसी भी व्यक्ति को कमरा न दें।
शुक्रवार को को अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद्र सुयाल ने कोतवाली में होटल व बारातघर संचालकों की बैठक लेते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि नए साल पर गढ़वाल क्षेत्र में घूमने के लिए पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। कहा कि कानून व्यवस्था में किसी तरह का खलल न हो, इसके लिए होटल व बारातघर संचालकों को भी पुलिस का सहयोग करना होगा। होटल संचालक बिना पहचान पत्र लिए किसी भी व्यक्ति को कमरा न दें। साथ ही बारातघर संचालक भी नियम का पालन करें। अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाए। कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण भी देश में दोबारा पैर पसारने लगा है। कोरोना से समाज को बचाने के लिए हमें कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। बारातघर व होटलों में सैनेटाइजर व मास्क का प्रयोग करवाएं। कहा कि नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस टीमें भी लगातार गश्त पर रहेंगी। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश कोहली, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला आदि मौजूद रहे।