चंबा में गंदे पानी की आपूर्ति होने से लोगों में भारी रोष
नई टिहरी। चंबा नगर पालिका क्षेत्र में जल संस्थान की ओर की जा रही पेयजल आपूर्ति में नगर क्षेत्र के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। पेयजल पाइप लाइन से लोगों के घरों में नलों में गंदा पानी आ रहा है, जिससे नगर क्षेत्र के लोगों में जल संस्थान के प्रति रोष बना है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से नालियों में बिछी पाइप लाइन को तत्काल हटाने की मांग की है।
रविवार सुबह नगरपालिका के वार्ड संख्या एक सुमन कलोनी में पेयजल पाइप लाइन से नालियों का गंदा पानी घरों के लगे नलों में आ गया, पानी इतना गंदा था कि उसमें बदबू भी आ रही थी। गंदे पानी की सप्लाई होने के कारण नगर क्षेत्र के लोगों में भारी रोष बना है। नगर पालिका चंबा के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर व साहित्यकार सोमवारी लाल सकलानी ने कहा कि जल संस्थान की लापरवाही के कारण आये दिन पेयजल लाइनों से गंदे पानी सप्लाई होती है। बताया बीते एक वर्ष पूर्व सुमन कलोनी को पानी की सप्लाई वाली मुख्य लाइन टूट गई थी, लाइन को दुरस्त करने के बजाय जल संस्थान के कर्मचारियों द्वारा पाइप पर रबड़ के टुकड़े बांधकर छोड़ दिया गया था। पाइप में लगे रबड़ के टुकड़ों के खराब हो जाने से पाइप के अंदर नाली का गंदा पानी जा रहा है, जो सीधे लोगों के घरों में पहुंच रहा है। बताया नालियों में बिटे क्षतिग्रस्त पाइप के ऊपर से मसूरी रोड से लेकर सुमन कलोनी के गंदे पानी की निकासी होती है। कहा संबंध में कई बार विभाग के उच्चाधिकारियों को पाइप लाइन बदलने और नलियों से पाइप लाइन हटाने की मांग की गई, लेकिन न तो पाइपों नालियों से हटाया गया न ही बदला गया है। उन्होंने जल संस्थान से शीघ्र पाइप लाइन को बदलने की मांग की है। कहा जल्द समस्या का समधान नहीं होता है, तो नगर के लोग विभाग के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होंगे।