उर्स के अंतिम रोज उमड़ी जायरीनों की भारी भीड़
अल्मोड़ा। नगर में कौमी एकता के प्रतीक हजरत शाह कालू सय्यद बाबा के 48वें उर्स समारोह का रविवार को कुल शरीफ के साथ समापन हो गया। कुल में नगर और मुल्क में अमन-चौन, भाईचारे की दुआ पढ़ी गई। इससे पूर्व शनिवार की रात बज्मे महफिल में बाहर से पहुंची नामी कव्वाल टीमों ने दिलकश प्रस्तुति से समा बांधा। शानदार प्रस्तुतियों पर श्रद्घालु सुबह तक झूमते रहे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भी उर्स में शिरकत कर मजार में चादर चढ़ाई। अंतिम रोज श्रद्घालुओं की भारी भीड़ उर्स में उमड़ी। कालू सय्यद बाबा के उर्स समारोह का रविवार की प्रातरू कुल शरीफ पढ़े जाने के साथ विधिवत समापन हो गया। कुल मुल्क की तरक्की, अमन-चौन और भाईचारा कायम रखने की दुआ पढ़ी गई। कव्वालियों के जरिए बाबा की महिमा का बखान हुआ। समापन की पूर्व संध्या पर शनिवार को उर्स में श्रद्घालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने उर्स में शिरकत कर बाबा की मजार में चादर चढ़ाकर मत्था टेका। रात आम लंगर के बाद बज्मे महफिल, सूफियाना कव्वाली में लाइक ताज कव्वाल दिल्ली, इरफान सलीम मेरठ, रेहान असद बच्चा पार्टी और शाहवेज साबरी ब्रदर्स मुरादाबाद, अब्दुल अजीज पगड़ीबंद कव्घ्वाल नैनीताल आदि नामी कव्वालियों ने शानदार प्रसतुतियों से समा बांधा। दिलकश कव्वालियों की प्रस्तुतियों पर श्रोता सुबह तक झूमते रहे। उर्स में इस बार भी बड़ी संख्या देश भर से जायरीन पहुंचे। मजार परिसर में लगे मेले में खरीदारी के लिए भी लोगों का तांता लगा रहा। उर्स प्रबंधक खादिम मो़ मोहसिन ने कार्यक्रम के सफल समापन के लिए क्षेत्रवासियों का आभार जताया।
उर्स मेले में अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहने से नाराजगी
रानीखेत। नगर में आयोजित उर्स समारोह में अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। उर्स में बड़ी संख्या में पहुंचे जायरीनों के लिए ठोस व्यवस्थाएं मेले में नहीं की गई। हजारों की संख्या में पहुंचे जायरीनों के लिए पर्याप्त संख्या में शौचालयों, यूरीनलों की व्यवस्था मेले में नहीं किए जाने से गंद्गी का आलम देखा गया। मेला स्थल के समीपवर्ती दुकानों के बाहर तक गंद्गी फैल रही, रविवार की सुबह दुकानें खोलने पहुंचे व्यापारी दुकानों के आगे गंद्गी देख काफी गुस्से में देखे गए। उनका कहना था मेले के आयोजन से पूर्व उचित व्यवस्थाओं का इंतजाम उर्स कमेटी और प्रशासन को करना चाहिए। वाहन पार्किंग के इंतजाम नहीं होने से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई॥