बुद्घ पूर्णिमा पर बाबा बुड्ढा साहिब गुरूद्वारा में सजा विशाल दीवान
काशीपुर। बुद्घ पूर्णिमा एवं गुरु अमरदास जी महाराज के प्रकाश पर्व को समर्पित गुरुद्वारा बुड्डा साहिब लेवड़ा में जारी 55 वां सालाना सत्संग में भव्य दीवान सजाया गया। दीवान में दूर दराज से आई हजारों की संगत गुरुवचनों को सुना। श्री निर्मल तख्त तालाब बाबा बुड्ढा साहिब जी के लेवड़ा पुल के पास स्थित गुरुद्वारा साहिब में शुक्रवार को तड़के से ही दीवान शुरू हो गया था। ये दीवान पूरा दिन तक सजा रहा। यहां पहुंचे बाबा भगवंत भजन सिंह जी ने संगत को निहाल करते हुए कहा कि गुरुओं ने धरती पर मानवता की निस्वार्थ सेवा की। इस सेवा के लिए गुरुओं ने अपने परिवार तक वार दिए थे। कहा कि बाबा बुड्ढा साहिब जी भी ऐसे ही महान गुरु थे, जिन्होंने मानवता के लिये त्याग किया। उन्होंने कहा कि बाबा बुड्ढा साहिब जी के स्मरण मात्र से ही सारे दु:खों का नाश हो जाता है। वहीं पंजाब से आये गुरु के प्यारों ने अपने प्रवचनों से संगत को निहाल किया। वहीं विशाल मेले का आयोजन भी किया गया, इसमें दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्घालु पहुंचे तथा खरीदारी की। गुरु का लंगर अटूट बरताया गया। इस मौके पर बाबा बलजीत सिंह, दविन्दर पाल सिंह, गुरुमुख सिंह, हरपाल सिंह, कुलविंदर सिंह, निर्मल सिंह, सुखविंदर सिंह, भूपेंद्र सिंह बाजवा सुखविन्दर सिंह सुखी, बलवंत सिंह, अवतार सिंह आदि मौजूद थे।