चिन्यालीसौड़ के जंगलों में भीषण आग

Spread the love

उत्तरकाशी। क्षेत्र के आसपास के जंगलों में आग लगी है। पहाड़ियां धधकने से शहर में धुआं ही धुआं है। चिन्याली गांव, तुल्याडा, खांड बादशी, धरासू सहित छह स्थानों पर जंगलों का बड़ा क्षेत्र जल रहा है। इन जंगलों के जलने से पहाड़ियां में धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। शहर के निचले इलाकों में तक जंगल की आग की वजह से धुंध छाई हुई है। ऐसे में चिन्यालीसौड़ में प्रदूषण बढ़ गया है। वन विभाग के साथ ही दमकल विभाग के प्रयास के बाद भी जंगल की आग बेकाबू है। रेंज अधिकारी धरासू नागेंद्र रावत का कहना है कि इस बार सूखे की स्थिति अत्यधिक है। इसलिए आग की घटनाएं अधिक हो रही हैं। उन्होंने वन की आग को नियंत्रित करने के लिए वन विभाग द्वारा नोडल अधिकारी की बात कही, लेकिन वनों में आग के कारण हो रहे प्रदूषण के नियंत्रण पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। पिपलमंडी, धनपुर बाइपास हाईवे पर चिन्याली गांव में शुक्रवार शाम जंगल से आग लग गई। लपटें स्थानीय लोगों के घरों, बालिका इंटर कॉलेज व चिन्यालीसौड़ के सिद्धपीठ भगवान नागराजा के निर्माणाधीन भवन तक पहुंचने से ग्रामीण चिंता में है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *