नई टिहरी। लगातार हो रही बारिश के बाद जिला मुख्यालय स्थित एच ब्लॉक में नाले के पास भारी मात्रा में भूस्खलन हो गया है। जिससे एच. ब्लॉक की आवासीय कालोनी को भी खतरा पैदा हो गया है। स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका और जिला प्रशासन से इसका तत्काल ट्रीटमेंट करने की मांग की है। बीते कई दिनों से हो रही बारिश के बाद एच ब्लॉक की बिल्डिंग नंबर 12 के निकट से मुख्य नाले तक करीब 150 मीटर हिस्से में बड़ा भूस्खलन हो गया है। इससे पुश्ता, दीवार और खेत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। यही नहीं नाले किनारे अवैध रूप से निवासरत नेपाली परिवारों को भी इससे खतरा बढ़ गया है। स्थानीय निवासी अंकित कुमार, धनपाल सिंह, राकेश सिंह, वीर सिंह, आदित्य, मयंक आदि ने बताया कि उक्त स्थान पर बड़ी मात्रा में भूस्खलन हुआ है। जिससे मलबा नीचे सड़क तक आ गया है। साथ ही आवासीय कालोनी को भी खतरा हो रहा है। ऐसे में जल्द उक्त स्थान का ट्रीटमेंट कार्य किया जाए। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग से उचित कार्यवाही की मांग की है।