दिल्ली के छ: और देहरादून का एक युवक गिरफ्तार, दो कार सीज
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर गढ़वाल में गुरूवार को वाहन ओवरटेकिंग को लेकर हुए विवाद में बाहरी युवकों द्वारा स्थानीय युवकों के साथ मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने दिल्ली निवासी सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवकों की दो कार को भी सीज कर दिया है।
गुरूवार को कोतवाली श्रीनगर अदिति वैडिंग प्वाईंट के पास कुछ बाहरी युवक जो कि दो कार में सवार थे उनका कुछ स्थानीय युवकों से वाहन ओवर टेकिंग करने के चलते विवाद हो गया था। जिससे दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौच व मारपीट की स्थिति बन गई थी। सूचना मिलते ही कोतवाली श्रीनगर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। प्राथमिक जांच में यह तथ्य सामने आया कि बाहरी युवकों द्वारा स्थानीय युवकों के साथ हाथापाई/मारपीट की गई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा मारपीट में संलिप्त बाहरी युवकों को गिरफ्तार कर उनके वाहनों को सीज किया गया है। युवकों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। एसएसपी पौड़ी ने बताया कि इस मामले में गहनता से जांच कर सीसीटीवी कैमरों आदि को खंगाला जा रहा है। शांति भंग कर अराजकता करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बताया कि मामले में अजय उबास पुत्र रोहतास निवासी पुरखुर्द, थाना बवावा, दिल्ली, अभिषेक कौशिक पुत्र राजेश कौशिक निवासी प्रहलादपुर बांगर, थाना सहबाद डेरी, दिल्ली, विपिन मंद्रवाल पुत्र राजेश मंद्रवाल, निवासी भानियावाला, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून, विशाल वत्स पुत्र अनिल कुमार निवासी निठारी, थाना अमन विहार, दिल्ली, आकाश डबास पुत्र प्रदीप कुमार, निवासी लाडपुर, थाना कंजावला, दिल्ली, सागर पुत्र हरिओम निवास कंजावला दिल्ली, मनीष पुत्र सुरेन्द्र, निवासी छोटूराम पार्क, प्रहलादपुर, थाना सहबाद डेरी, दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है।