बंदियों को दी मानवाधिकारों की जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी।
मानवाधिकार दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला कारागार खांडयूसैंण में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बंदियों को मानवाधिकार सहित कई अन्य जानकारियां दी गई। शुक्रवार को जिला कारागार खांडयूसैंण में आयोजित कार्यक्रम में प्राधिकरण के सचिव संदीप कुमार तिवारी ने जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों व जिला कारागार के कर्मचारियों को मानव के अधिकारों, समानता का मौलिक अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार व अन्य अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने निरूद्ध कैदियों को बताया कि यदि किसी को भी कोई समस्या होती है तो वह जेल अधीक्षक के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पत्र भेज सकता है। इस दौरान प्राधिकरण के सचिव ने कहा कि यदि किसी निरूद्ध कैदी का मामला शमनीय अपराध में आता है तो वह 11 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रार्थना पत्र दे सकता है। इस मौके पर प्रभारी जेल अधीक्षक डीपी सिंहा आदि शामिल थे।