इंसानियत शर्मसार! दलित ड्राइवर से क्रूरता की हदें पार, किडनैप कर पीटा, जबरन पिलाई पेशाब; 3 अरेस्ट

Spread the love

भिंड ,मध्य प्रदेश के भिंड में दिवाली के पावन अवसर पर मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां तीन दबंग बदमाशों ने एक दलित ट्रक ड्राइवर को सिर्फ इसलिए किडनैप कर लिया, क्योंकि उसने ट्रक चलाने से मना कर दिया था। आरोपियों ने ड्राइवर से न सिर्फ जमकर मारपीट की, बल्कि उसे जबरन पेशाब पीने पर भी मजबूर किया।
हालांकि, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन इस अमानवीय घटना ने अब तूल पकड़ लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निर्देश दिए, जिसके बाद नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला मंगलवार को भिंड जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित युवक से करीब आधा घंटे तक बातचीत की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
पुलिस ने बताया कि यह घिनौनी घटना भिंड जिले के सुरपुरा थाना क्षेत्र की है। दिवाली के दिन, पीड़ित ज्ञान सिंह जाटव का गाड़ी चलाने को लेकर तीन लोगों से विवाद हुआ था। आरोप है कि इसके बाद दबंगों ने उसका बोलोरो गाड़ी में अपहरण कर लिया।
दीनदयाल नगर में रहने वाले पीड़ित ज्ञान सिंह जाटव ने बताया कि सुरपुरा गांव का रहने वाला सोनू बरुआ, दतावली गांव का रहने वाला आलोक शर्मा और भिंड का रहने वाला छोटू, दिवाली के दिन उसके घर पहुंचे। वे उसे किडनैप करके जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर भिंड ले आए।
पीड़ित के अनुसार, रास्ते में उसके साथ पाइप से जमकर मारपीट की गई। इसके बाद भिंड में सेमरपुरा मोड़ पर लाकर उसे जबरन पेशाब पिलाई गई। दरिंदों का मन इतने से भी नहीं भरा और वे उसे सुरपुरा गांव ले गए और वहां एक बार फिर से मारपीट की, फिर उसे छोड़ा।
फरियादी ज्ञान सिंह जाटव और उनके परिजनों ने सुरपुरा थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। इस बीच, भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के नेताओं ने भी थाने पहुंचकर मामले में सख्त एक्शन लेने की बात कही, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी संजीव पाठक ने तत्काल फरियादी ज्ञान सिंह जाटव से जिला अस्पताल पहुंचकर बातचीत की। इसके बाद फरियादी के बताए अनुसार, आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें राउंडअप किया गया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *