खटीमा में एनएच द्वारा डाले जा रहे ह्यूम पाइप का भारी विरोध
रुद्रपुर। खटीमा में एनएच 125 में निर्माणाधीन बाईपास में पानी निकासी के लिए एनएच द्वारा जगह-जगह ह्यूम पाइप डाले जाने का बिगराबाग की महिलाओं ने बुधवार को भी भारी विरोध किया। जब गुरुवार को दोबारा एनएचएआई की टीम पहुंची तो फिर महिलाओं ने विरोध कर दिया। इस दौरान हुई बारिश से पुलिस को महिलाओं को हटाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। महिलाएं क्रेन के आगे बैठ गई। जिन्हें बमुश्किल हटाया जा सका। मौके पर पीएसी बुलानी पड़ी। पहेनिया चौराहे से कुटरी तक बाईपास का निर्माण किया जा रहा है। बाइपास निर्माण में सड़क बहुत ऊंची होने के कारण बिगराबाग की तरफ बांध बन गया है। जलभराव के चलते ग्रामीणों द्वारा पानी निकासी की मांग की थी। जिस पर एनएच ने पानी निकासी के लिए ह्यूम पाइप डालने के लिए स्थान चिह्नित कर लिए। जब बुधवार को एनएच की टीम ह्यूम पाइप डालने के लिए मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। गुरुवार को भी एनएच की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने पीएसी व महिला पुलिस को बुला लिया। एनएच, स्थानीय प्रशासन व पुलिस की टीम पहुंची तो यहां महिलाएं निर्माण स्थल पर बैठ गईं। महिलाओं का कहना था कि यहां पर एक ह्यूम पाइप की जगह तीन पाइप डाले जा रहे हैं। जिससे उनकी फसल बारिश में बर्बाद होगी, जमीन भी कटेगी। भारी बारिश के बावजूद महिलाएं विरोध में डटी रहीं। सूचना मिलने पर खटीमा विधायक भुवन कापड़ी भी मौके पर पहुंच गए। कापड़ी ने एनएच के अधिकारियों से और स्थानीय प्रशासन से वार्ता के बाद ग्रामीणों से बात की। विधायकने महिलाओं को बताया कि जिस जगह पर पाइप डाले जाएंगे उसके आगे आरसीसी का एक और अवरोधक बनाया जाएगा, ताकि पानी जमीन का कटाव न करें। बहुत देर की जद्दोजहद के बाद महिलाएं मानी और एनएच द्वारा पानी की निकासी के लिए पाइप डालने का काम शुरू किया गया। इसके बाद प्रशासन कुटरी में पाइप डाला जाना है। यहां भी ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है। यहां सीओ वीर सिंह तहसीलदार शुभांगिनी, कांग्रेस के ब्लक अध्यक्ष बबी राठौर, राजू सोनकर, भूपेंद्र मेहता आदि थे। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में दीपा राणा, चंद्रकली राणा, मनीषा राणा, मिथलेष देवी, श्रीमंती देवी, दीपा देवी, कल्पना राणा, बीना राणा आदि थे।