उमस ने बढ़ाई मुश्किल, खोह में लगाई डुबकी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एक दिन पूर्व जहां झमाझम हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया था। वहीं, मंगलवार को भारी उमस व गर्मी ने आमजन का जीना मुहाल कर दिया। गर्मी व उमस से बचने के लिए पर्यटक व शहरवासियों ने खोह नदी में डुबकी लगाई।
गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में लगातार बढ़ रही गर्मी से आमजन का जीना मुहाल हो गया था। ऐसे में सोमवार दोपहर अचानक मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश होने लगी। इससे लोगों को गर्मी व उमस से काफी राहत मिल गई थी। लेकिन, मंगलवार को मौसम अपने पुराने रंग में आ गया। आसमान में भले ही हल्के बादल थे। लेकिन, दोपहर तक मौसम पूरी तरह साफ हो गया व तेज धूप आमजन का पसीना निकालने लगी। भारी उमस व गर्मी के कारण अधिकांश लोग अपने घरों में ही थे। इस दौरान सिद्धबली मंदिर के समीप खोह नदी में नहाने के लिए लोगों का तांता उमड़ा हुआ था। पर्यटकों ने भी खोह नदी में खूब डुबकी लगाई। हालांकि, पुलिस लोगों को उस स्थान पर नहीं जाने दे रही है, जहां पिछले तीन महीने में चार युवकों की डूबने से मौत हो चुकी है। लोग इस स्थान के बजाय बहते पानी में नहाते हुए नजर आए।