मेडिकल कॉलेज के लिए सौ एकड़ भूमि चिन्हित
नई टिहरी : टिहरी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक की जानकारी देते हुए टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि बैठक में कॉलेज की भूमि के लिए एसडीएम टिहरी के नेतृत्व में गठित समिति ने इंडियाना में 100 एकड़ भूमि को उपयुक्त पाया है। जिसे चिकित्सा विभाग को हस्तांतरित करने का काम जिला प्रशासन करेगा। चयनित भूमि के अभिलेख टीएचडीसी को जिला प्रशासन उपलब्ध करवाएगा। कॉलेज के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के नये मानकों को चिकित्सा निदेशालय टीएचडीसी को उपलब्ध कराएगा। मेडिकल कॉलेज की डीपीआर का गठन व प्रस्ताव टीएचडीसी के स्तर से किया जाएगा। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री इस मामले में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से विचार-विमर्श करेंगे। मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा होने पर इस कॉलेज को स्वायत अथवा सोसायटी के माध्यम से चलाया जाएगा। (एजेंसी)