जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एकदंत संस्था की ओर से आयोजित नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर में सौ से अधिक लोगों ने अपने दांतों की जांच करवाई। इस दौरान पुलिस कर्मियों व उनके परिवार जनों ने भी दांतों की जांच करवाई।
शनिवार को आयोजित शिविर का शुभारंभ पूर्व मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने संयुक्त रूप से किया। समाजसेवी डा. गौरव जोशी ने बताया कि आमजन को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए समय-समय पर शिविर का आयोजन किया जाता है। कोतवाली में आयोजित शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। चिकित्सकों ने लोगों को खानपान पर विशेष ध्यान देने की भी सलाह दी। कहा कि मौखिक स्वास्थ्य साफ दांतों से शुरू होता है। अपने दांतों को कम से कम दो बार ब्रश करें। जब आप ब्रश करें तो जल्दबाजी न करें, अच्छी सफाई के लिये इसे पर्याप्त समय दें। अच्छे टूथपेस्ट और टूथब्रश का प्रयोग करें फ्लोराइड टूथपेस्ट और मुलायम ब्रिस्टल वाले टूथब्रश का प्रयोग करें। शिविर में पुलिस कर्मियों के भी दांतों की जांच की गई। इस मौके पर डा. अनुराधा उपाध्याय त्यागी, डा. राज त्यागी, गौरव जोशी, दीप्ति, सूरज आदि मौजूद रहे।